Nmch मे करोना मृत के शव को भी नही मिल रहा कफन - Pappu Yadav
बिहार में करोना संक्रमण का असर कम होता नही दिख रहा है। गुरुवार को को राज्य मे 15 हज़ार 126 नये संक्रमित मिले,,इनमे सिर्फ पटना जिले से 3हजार 665 संक्रमित हैं । राज्य मे active केस 1लाख 15 हजार हो गये हैं। वही 24 घन्टे मे करोना से 90 लोगो की जान जा चुकी है।