डाक फिलाटली प्रदर्शनी में उठी दरभंगा एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की मांग

डाक फिलाटली प्रदर्शनी में उठी दरभंगा एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की मांग

दरभंगा. डाक प्रशिक्षण केन्द्र में तीन  दिवसीय डाक टिकट अध्ययन या फिलाटली   प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी 3 सितंबर से 5 सितंबर तक रहेगी. फिलाटली प्रदर्शनी के द्वारा दरभंगा जिले के छात्रों को आम नागरिक के ऐतिहासिक, भोगोलिक और संस्कृतक जानकारी बढ़ाने और लोगों के ज्ञान मे वृद्धि के लिए आयोजन किया गया है. साथ ही दरभंगा हवाई अड्डा पर विशेष आवरण का विमोचन करके डाक विभाग ने दरभंगा हवाई अड्डा का नाम देश के कोने-कोने मे फैलाया है, जिससे दूर-दूर के यात्रियों को इसकी जानकारी बढ़ेगी तथा वे इस सुविधा से लाभ ले सकेंगे