चालक सिपाही पीईटी परीक्षा का शेड्यूल घोषित, इस तारीख को जारी होगा एडमिट कार्ड
CSBC PET Admit Card 2021: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (Central Selection Board of Constable) ने बिहार पुलिस ड्राइवर कॉन्स्टेबल पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) का शेड्यूल जारी कर दिया है. पीईटी परीक्षा 15 नवंबर 2021 से शुरू होगी. अभ्यर्थी सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in से परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं.शारीरिक दक्षता परीक्षा में केवल वहीं अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जो लिखित परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं. लिखित परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी 2021 को किया गया था. चालक सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर 2021 को जारी किया जाएगा. जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.बता दें कि बिहार पुलिस चालक सिपाही के 1722 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए 29 नवंबर 2019 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. लिखित परीक्षा में कुल 32,451 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा का परिणाम 15 अप्रैल 2021 को जारी किया गया था. इससे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 7 मई 2021 को किया जाना था, लेकिन कोरोना मालमों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.