Bihar: चुनाव करा रहे शिक्षक की मौत, परिवार बोला- सीने में दर्द के बावजूद BDO ने नहीं दी छुट्टी
बुधवार को बिहार में हुए पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) के दौरान एक शिक्षक की मौत हो गई. घटना राजधानी पटना से सटे दानापुर की है जहां बिहटा में वोटिंग के दौरान ही चुनावकर्मी (Poling Staffs) ने ऑन ड्यूटी दम तोड़ दिया. शिक्षक की मौत के बाद आक्रोशित शिक्षक संघ एवं परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर के बिहटा औरंगाबाद मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा कर दिया.दुखद पहलू ये है कि मृतक अपनी बच्ची पूजा कुमारी की शादी के लिए पूरी तैयारी कर चुके थे. उनकी बेटी का तिलक 27 नवंबर को जबकि 4 दिसम्बर को बारात आने वाली थी. शादी की सभी प्रकार से तैयारियां हो चुकी थी और शादी में आनेवाले रिश्तेदार भी जुटने लगे थे. शिक्षकों का कहना है कि बार-बार बीडीओ से छुट्टी मांगने के बाद भी छुट्टी नहीं दिए जाने की वजह से इनकी मौत हुई है, इसलिए बीडीओ को बर्खास्त किया जाए और साथ ही 50 लाख का जो मुआवजा है वह सरकार तत्काल दे.