RJD काल में IAS लालू के लिए खैनी लगाते थे, तेजस्वी भी ऐसी अफसरशाही चाहते हैं: सुशील मोदी

RJD काल में IAS लालू के लिए खैनी लगाते थे, तेजस्वी भी ऐसी अफसरशाही चाहते हैं: सुशील मोदी

 बिहार में अफसरशाही के मुद्दे पर पूर्व डीप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) और तेजस्वी यादव ​आमने-सामने आ गए हैं. अफसरशाही के मामले पर ज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी जो सवाल करते हैं, वह जवाब देने योग्य नहीं होता है. तेजस्वी यादव के अफसरशाही वाले ट्वीट पर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि RJD की जब सरकार थी, तो IAS अधिकारी लालू यादव के लिए खैनी लगाते थे. हम लोगों ने देखा है कि वो लालू यादव का पितदान भी उठाते थे. तेजस्वी यादव को क्या वैसी अफसरशाही चाहिए कि आईएस पीतदान उठाएं खैनी मलकर मुख्यमंत्री को खिलाएं. उन्ही को ऐसी अफसरशाही मुबारक हो.