RJD सांसद अमरेंद्र धारी सिंह की 13 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट ईडी ने की जब्त
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बिहार मूल के रहने वाले और राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के सांसद अमरेंद्र धारी सिंह की 13 करोड़ 34 लाख करोड़ कीमत की संपत्ति को अटैच किया है. दरअसल ईडी ने राजद के राज्यसभा सदस्य अमरेंद्र धारी सिंह उर्फ एडी सिंह के खिलाफ तफ्तीश के दौरान पाया कि कथित तौर पर उर्वरक घोटाला और करीब 685 करोड़ रुपये की रिश्वत मामले में काफी सबूतों को ध्यान में रखते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस मामले इफको कंपनी के कई अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद जांच एजेंसी ईडी ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए जून महीने में अमरेंद्र धारी सिंह को गिरफ्तार किया था. हालांकि फिलहाल ये कोर्ट से इन्हें मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिली हुई है.ईडी मुख्यालय के वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक फर्टिलाइजर घोटाला मामले में यूएस अवस्थी और अमरेंद्र धारी सिंह के बेहद करीबी और कारोबारी संबंध रहा है. मामलों में दुबई की कंपनी मेसर्स ज्योति ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन के साथ आरोपी अवस्थी का क्या कनेक्शन रहा है, इसको लेकर गिरफ्तार हुए आरोपी अमरेंद्र धारी सिंह से विस्तार से पूछताछ की गई थी.केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने IFFCO के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप के मामले में एक FIR दर्ज करके 12 लोकेशन पर सीबीआई की टीम छापेमारी की थी. इस दर्ज FIR में दुबई की कंपनी और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था. उसी FIR में सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को भी नामजद किया था, लेकिन उन्हें सांसद के तौर पर नहीं बल्कि दुबई स्थित एक फर्टिलाइजर कंपनी में सीनियर वाईस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत होने का आरोप लगा था.