नेशनल हेराल्ड मामला: कांग्रेस के आरोपों पर BJP बोली, किसी को भी लूटने का अधिकार नहीं

कांग्रेस के इन आरोपों को भी खारिज कर दिया जिसमें उसने, नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद, बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया था।

नेशनल हेराल्ड मामला: कांग्रेस के आरोपों पर  BJP बोली, किसी को भी लूटने का अधिकार नहीं
sonia gandhi and rahul gandhi (File Photo)

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि किसी के पास भी लूटने का अधिकार नहीं है।

पार्टी ने कांग्रेस के इन आरोपों को भी खारिज कर दिया जिसमें उसने, नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद, बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया था।

दरअसल, कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि 'नेशनल हेराल्ड' मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जाना सरकार की बौखलाहट ही नहीं, उसका मानसिक और नैतिक दिवालियापन भी दिखाता है।

बता दें कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में धनशोधन के आरोप में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।