इंजीनियरिंग के स्टूडेंट का दोस्तों ने किया मर्डर, खून साफ करने के बाद पिस्टल छिपाया फिर अस्पताल ले गए
बिहार के पूर्णिया से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां भुवनेश्वर में इंजीनयरिंग की पढ़ाई कर रहे एक छात्र की उसके ही दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी और पूरे मामले की लीपापोती करने की भरसक कोशिश की लेकिन पुलिस के आगे उनकी सारी चालाकी धरी की धरी रग गई. पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही हत्या करने वाले दोस्तों को साक्ष्य के साथ धर दबोचा जिसके बाद पूरी कहानी सामने आई.24 अगस्त को पूर्णिया में हुए बहुचर्चित इंजीनियरिंग छात्र हर्ष कुमार झा हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर लिया. हत्या की इस वारदात को हर्ष के दोस्त सानू ने ही गोली मारकर अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने सानू समेत चार आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी दयाशंकर ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 23 तारीख की रात हर्ष झा, सानू समेत कई दोस्तों ने मिलकर चुनापुर पुल पर अपने दोस्त ज्योति प्रकाश का बर्थडे पार्टी मनाया था. इसके बाद हर्ष और कुछ दोस्त रात में अपने दोस्त ज्योति प्रकाश के घर पर ही रुक गये थे जहां कल 24 अगस्त को सुबह 10:20 बजे दोस्त ज्योति प्रकाश के घर पर ही सोनू और हर्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ.