138 दिनों बाद खुला पटना का हनुमान मंदिर
कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए अनलॉक 6 का ऐलान किया है और इसमें कई रियायत की घोषणा भी की गई है. अनलॉक 6 में एक महत्वपूर्ण फैसला धार्मिक स्थलों को खोलना भी है. सरकार के इस फैसले का धार्मिक स्थल से जुड़े लोगों ने स्वागत किया है साथ ही सरकार के निर्देश के बाद धार्मिक स्थल में आने वाले भक्तों के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निर्देश भी जारी कर दिया है. पटना रेलवे स्टेशन के नजदीक प्रसिद्ध हनुमान मंदिर (Patna Hanuman Mandir) ने भी भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर के पट खोलने की पूरी तैयारी कर ली है साथ ही जो भक्त मंदिर में आएंगे उनके लिए निर्देश भी जारी कर दिया गया है.गुरुवार से आम भक्तों के लिए मन्दिर खुल गया है. पटना महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि भक्तों को कतारबद्ध होकर मन्दिर में प्रवेश करना होगा. भगवान हनुमान के दोनों विग्रहों का दर्शन कर नैवेद्यम प्रसाद अर्पित करते हुए श्रद्धालु निकास द्वार से निकल जाएंगे. कई दिनों बाद मन्दिर खुलने से श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रारंभ में कुछ दिन मन्दिर में रूकने की अनुमति किसी को नहीं होगी. पूर्व की भांति अभी मन्दिर परिसर में बैठकर पाठ न करने का अनुरोध किया गया है. केवल दर्शन करने और पुजारी के माध्यम से प्रसाद अर्पित करने की छूट दी गई है. लोगों को कतार में पर्याप्त दूरी बनाकर रखनी होगी साथ ही मंदिर में सुरक्षा बलों की भी तैनाती रहेगी.