बिहार में 13 से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में 6 सितंबर से 25 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान आयोजित किया जाएगा. इसके तहत 6 सितंबर से 12 सितंबर तक दंपत्ति संपर्क सप्ताह तथा 13 सितंबर से 25 सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा. सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर महिला बंध्याकरण के लिए एक एपैनेल्ड सर्जन तथा पुरुष नसबंदी सेवा सुनिश्चित करने के लिए एनएसवी सर्जन अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार, बंध्याकरण तथा नसबंदी के गुणवत्तापूर्ण सेवा के तहत प्री ऑपरेटिव तथा पोस्ट ऑपरेटिव केयर के लिए मेडिकल टीम गठित कर निःशुल्क सेवा सुनिश्चित की जाएगी. अभियान के दौरान परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी पर जोर दिया जाएगा.