पशुपति पारस ने खुद को बताया रामविलास पासवान का उत्तराधिकारी

पशुपति पारस ने खुद को बताया रामविलास पासवान का उत्तराधिकारी

 केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस  के काफिले पर उनके संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में असामाजिक तत्वों ने मोबिल ऑयल फेंका, जिसके छींटे मंत्री के कपडे़ पर भी पडे़. हालांकि, पारस ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मोबिल (वाहनों के इंजन में इस्तेमाल तेल) उनपर पड़ने से इनकार किया, पर मोबिल ऑयल के छींटे उनके कपडों पर देखे गए. पारस ने अभिनंदन समारोह में शामिल होने के बाद स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वयं को लोजपा के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान का वास्तविक राजनीतिक उत्तराधिकारी होने का दावा किया.लोजपा संस्थापक के पुत्र चिराग पासवान (Chirag Paswan) द्वारा आर्शीवाद यात्रा के तहत हाल में हाजीपुर का दौरा करने पर कटाक्ष करते हुए पारस ने कहा, ‘वह अपने संसदीय क्षेत्र जमुई की जनता द्वारा ‘रिजेक्ट’ कर दिए जाने के बाद हाजीपुर में ‘खाक छान’ रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के बीच एक खाद्य प्रसंस्करण विश्वविद्यालय खोलने की पहल उनके मंत्रालय द्वारा की जा रही है.