जमीनी विवाद में एसिड अटैक में एक ही परिवार के दो बच्चे समेत चार लोग घायल तीन की हालत नाजुक |
गोपालगंज के नगर थाना के अमवा मौजा गॉव में भूमि विवाद के दौरान एक ही परिवार के चार सदस्यों पर एसिड अटैक कर घायल कर दिया गया।इन घायलों में दो बच्चे भी शामिल है। इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में लाया गया।जहाँ के चिकित्सक डॉ आदित्य रंजन के मुताबिक उज्जवल कुमार नामक बच्चा की स्थिति नाजुक पायी गयी और श्रीराम सिंह का बॉडी एसिड से पचास प्रतिशत जल चुका था।इन्फेक्शन होने की संभावना को देखते हुए इन दोनों को बाहर रेफर कर दिया गया।घायल राजकिशोर राय के अनुसार उनके जमीन पर शम्भू प्रसाद कब्जा कर रहे थे।कब्जे को रोकने के लिए मना करने गये तो उन्होंने तेजाब से हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया।इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक आनन्द कुमार का कहना है कि पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए एक ब्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है।जबकि घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।