बिहार में अपराधियों ने पुलिसवालों को तलवार से किया लहूलुहान, दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडे और पत्थर भी खूब बरसाए
बिहार में सुशासन केवल नेताओं के भाषणों तक ही सीमित रह गया है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वैशाली जिले में छापेमारी करने गई पुलिस दस्ते पर अपराधियों ने तलवार से हमला कर दिया। इतना ही अपराधियों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर लाठी-डंडे और तलवार से लहूलुहान कर दिया। इस हमले में 5 पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। सभी पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैपुलिस ने बताया कि वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा के नेतृत्व में एक टीम छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस टीम को देखते हुए अपराधियों ने पत्थरबाजी करनी लगे। रोड़ा और पत्थर से हमला करने पुलिसकर्मियों की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस वालों ने बचाव में हवाई फायरिंग की तो अपराधी और उग्र हो गए और तलवार, लाठी-डंडा लेकर पुलिसकर्मियों की तरफ आने लगे।अपराधियों के उग्र रवैये को देखकर पुलिसकर्मी वहां से भागना ही मुनासिब समझे, क्योंकि उस वक्त उनके पास तत्काल बैकअप पार्टी नहीं थी। शुरुआत में जब पुलिस वाले अपराधियों का जवाब देने की कोशिश कर रहे थे उसी दौरान अपराधियों ने पांच पुलिसकर्मियों को लहूलुहान कर दिया। इसके बाद जैसे-तैसे पुलिसकर्मी वहां से निकलकर अपनी जान बचाई।