दैनिक भास्कर ग्रुप के दफ्तरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने की छापेमारी
मीडिया संस्थान दैनिक भास्कर ग्रुप के दफ्तरों पर टैक्स चोरी के मामले की जांच के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की है। आपको बता दें कि, आईटी विभाग की टीम ने दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में स्थित दैनिक भास्कर समूह के ठिकानों पर छापेमारी की है, मगर आयकर विभाग की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि किन दफ्तरों और परिसरों पर रेड डाली गई है।
आपको बता दें कि, दैनिक भास्कर ग्रुप देश में कुल पांच समाचार पत्रों का प्रकाशन करती हैं, जिनमें हिंदी, मराठी और गुजराती भाषा में 65 संस्करण देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रकाशित होते हैं। दैनिक भास्कर में हुई छापेमारी को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई। कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पत्रकारिता पर मोदीशाह का प्रहार! मोदी शाह का एक मात्र हथियार IT, ED और CBI!मुझे विश्वास है अग्रवाल बंधु डरेंगे नहीं।' इसके आगे दिग्विजय सिंह ने लिखा, 'दैनिक भास्कर के विभिन्न ठिकानों पर इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की छापामार कार्रवाई शुरू। आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है इनकम टैक्स की टीम।'
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्टिंग के जरिए मोदी सरकार की ओर से कोरोना के कुप्रबंधन का खुलासा किया था। अब उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। यह अघोषित आपातकाल है, जैसा अरुण शौरी कहते हैं कि यह मोडीफाइड इमरजेंसी है।'
इस साल अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दैनिक भास्कर बड़े पैमाने पर कवरेज की थी और अखबार की ओर से ऐसी भी कई रिपोर्ट्स प्रकाशित हुए, जिनमें कोरोना के सरकारी आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए मौतों की संख्या ज्यादा दिखाई थी।