सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा अंपायर एंव कोच के परीक्षा का परिणाम जारी, 44 प्रतिभागी हुए सफल
सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा अंपायर एंव कोच के परीक्षा का परिणाम जारी, 44 प्रतिभागी हुए सफल,
सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा आयोजित अंपायर एवं कोच के परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 69 प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें 44 प्रतिभागी उत्तीर्ण हुए जबकि 25 प्रतिभागी अनुत्तीर्ण हुए। इसमें उत्तीर्ण प्रतिभागी को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। ए, बी और सी तीन कैटेगरी में इन 44 प्रतिभागी को शामिल किया गया है। भारतीय सॉफ्टबॉल के चैयरमैन अंपायर कमिटी लक्ष्मण सिंह गहलोत एवं कोच प्रसन्ना कुमार ने लिस्ट जारी की।अंपायर की लिस्ट में साहिल सिंह परमार और अवनिश कुमार टॉप पर रहे। वहीं कोच के लिस्ट के सुशांत शेखर और जगृति श्रीवास्तव टॉप पर रहे। इस परीक्षा में सभी उत्तीर्ण प्रतिभागी को भविष्य में होने वाली सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित ऐसी परीक्षा में तरजीह दी जाएगी।
सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने बताया कि यह परीक्षा 1989 के बाद पहली बार आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बिहार में होने वाले सॉफ्टबॉल के टूर्नामेंट में बिहार के उत्तीर्ण अंपायर से ही अंपायरिंग करवाई जाएगी। वहीं कोच को भी नए-नए अवसर दिए जाएंगे।