झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया झंडोत्तोलन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आज रविवार को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया. इससे पहले उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वीरता के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार की कोशिश है कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचे.स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झंडोत्तोलन कर वीर सेनानियों को नमन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास को मूलमंत्र मानकर सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है, ताकि अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंच सके.