वीर दास के बयान पर भड़कीं कंगना रनोट, एक्टर के खिलाफ की एक्शन लेने की मांग

वीर दास के बयान पर भड़कीं कंगना रनोट, एक्टर के खिलाफ की एक्शन लेने की मांग

 मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास अमेरिका में भारत विरोधी बात कहने की वजह से मुश्किलों में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक कॉमेडी शो में भारत की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विवादित बयान दिया था। साथ ही अभिनेता पर देश की प्रतिष्ठा का मजाक बनाने का भी आरोप है। जिसके बाद देश की कई बड़ी हस्तियां वीर दास के आलोचना कर रही हैं।

इनमें बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रोनट भी शामिल हैं। कंगना रनोट उन फिल्मी हस्तियों में से एक हैं जो सामाजिक और राजनीति मुद्दों पर अपना राय और बयान देती रहती हैं। वीर दास के भारत की महिलाओं और प्रतिष्ठा का मजाक बनाने को कंगना रनोट ने 'सॉफ्ट आतंकवाद' बताया है। साथ ही अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। यह बात कंगना रनोट ने सोशल मीडिया के जरिए कही है।