किडनी बीमारी की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों को अपने गांवों के स्कूलों से इसकी जॉच अभियान चलाना चाहिए जिससे सीधा लाभ गांव वालों को मिल सके। ये बातें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने गुरुवार को पाटलिपुत्र नेशनल किडनी फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कही। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि अगले वर्ष से राज्य सरकार की ओर से भी विश्व किडनी दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह राजधानी के साथ साथ प्रत्येक जिला मुख्यालय में होगा।
पद्मश्री डॉक्टर इंदुभूषण सिन्हा ने कहा कि किडनी विभाग का विकास पिछले दस वर्षों में बेहतर हुआ है। आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ एन आर विश्वास ने राज्य सरकार से संस्थान के विकास के लिए फंड की मांग की जिससे इसको और व्यापक रूप दिया जा सका।
नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉक्टर ओम कुमार ने वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। एडिशनल प्रोफेसर डॉक्टर अमरेश कृष्ण ने स्वागत,सोमा चक्रवाती ने संचालन तथा डॉक्टर शशि कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।