मौसम विभाग ने बिहार में जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से बिहार में अगले 24 घंटों में उत्तर पश्चिम बिहार में एक-दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों में उत्तर बिहार के कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई है, जिनमें बहादुरगंज में 120 मिमी बारिश हुई जबकि भीमनगर और ढेंगब्रिज में 90 मिमी, पटना में 80 मिमी, जहानाबाद में 70 जबकि घोसी और गोरौल में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ गया से होकर गुजर रही है और असम की ओर चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पश्चिम उतर प्रदेश की ओर बना हुआ है।
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार के दिन धूप खिलने से पारा ऊपर चढ़ा, अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस, गया में 34.3, भागलपुर में 33.9 जबकि पूर्णिया में 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसमविदों के अनुसार बारिश का सिस्टम सक्रिय होने से अभी सूबे में बारिश की स्थिति देखी जा सकती है और अगले तीन दिन तक अधिकतर जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।