बिहार में रोबोट से ऑपरेशन की जल्द होगी शुरुआत, IGIMS में डॉक्टर्स ले रहे ट्रेनिंग
पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में बहुत जल्द रोबोट ऑपरेशन करेगा. इसके लिए डॉक्टरों को ट्रेंड किया जाएगा, जिससे वे रोबोट को गाइड कर सकेंगे. संस्थान में रोबोटिक सर्जरी के लिए भवन का निर्माण हो चुका है और अलग से विभाग बनाया जा रहा है.आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि बहुत जल्द ही यहां रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत कर दी जाएगी. अधीक्षक के अनुसार बिहार के लोगों में मोटापा की समस्या तेजी से बढ़ रही है. इसको लेकर बेरियाट्रिक सर्जरी करवाने यहां के लोग दूसरे प्रदेशों में जाते हैं. लिहाजा बेरियाट्रिक सर्जरी की शुरुआत आईजीआईएमएस में शुरू करने की योजना बनाई गई है. यह सर्जरी रोबोट के द्वारा सरल होता है.