23 मार्च को विधायकों पर हमले के खिलाफ विपक्ष ने बदसलूकी का मुद्दा उठाया

23 मार्च को विधायकों पर हमले के खिलाफ विपक्ष ने बदसलूकी का मुद्दा उठाया

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा का सम्‍बोधन हुआ, जिसके बाद दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया।

पिछले सत्र के दौरान 23 मार्च को विधानसभा के अंदर विधायकों पर हमले के खिलाफ विपक्ष के कई विधायक काला मास्‍क और हेलमेट लगाकर पहुंचे। कुछ विधायकों ने कहा कि उन्हें सदन में आने से डर लगता है इसलिए हेलमेट पहन रखा था। माले विधायकों ने खड़े होकर पिछले सत्र में विपक्षी विधायकों के साथ बदसलूकी का मुद्दा उठाया। उन्‍होंने कहा कि विधायकों के साथ बदसलूकी करने वाले अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर चर्चा की मांग करने लगे। इसके बाद स्पीकर विजय सिन्हा ने माले विधायकों को सीट पर बैठने को कहा। 

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र के पहले दिन विधान परिषद की कार्यवाही शोक प्रस्‍ताव के तुरंत बाद ही कल तक के लिए स्‍थगित कर दी गई।