समस्तीपुर में मकान की दीवार ढहने से घर में सोई मां-बेटी समेत तीन की मौत

समस्तीपुर में  मकान की दीवार  ढहने से घर में सोई मां-बेटी समेत तीन की मौत

बारिश के कारण समस्तीपुर के उजियारपुर में 0एक मकान की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई जिससे घर में सो रही मां बेटी सहित  तीन की मौत हो गई I यह घटना पतैली पूर्वी पंचायत  की है.स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेंद्र चौधरी की पत्नी मीना देवी अपनी बेटी प्रियदर्शिनी कुमारी (23 साल) और नातिन आयुषी कुमारी (5 साल) के साथ घर में सो रही थी I तेज बारिश भी हो रही थीI  रात के करीब 2 बजे उनके घर की दीवार अचानक ढह गई. इसमें तीनों की मौत हो गई I इस हादसे की जानकारी मीना देवी के पति सुरेंद्र को सुबह हुई. जब वह नींद से जगे. गिरे घर को देखकर वो परेशान हो गए और आस पास के लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद मां-बेटी के साथ 5 साल की नातिन को उससे बाहर निकाला, मलबे में दबने के कारण उनकी मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया I