PhonePe लाया 999 रुपये में स्वास्थ्य बीमा कवर, पहली बार इंश्योरेंस कराने वालों को होगा फायदा
PhonePe ने 999 रुपये में स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) योजना शुरू की है। कंपनी की नवीनतम स्वास्थ्य बीमा योजना Health@999 में पहली बार स्वास्थ्य बीमा लेने वाले खरीददारों की जरूरत पूरी होगी। खासकर ऐसे युवा जो खुद को इलाज के खर्च से बचाने के लिए अपना पहला स्वास्थ्य बीमा कवर खरीद रहे हैं। नवीनतम पेशकश भारतीय डिजिटल भुगतान (Indian digital payments space) क्षेत्र में अपनी तरह की पहली पेशकश है।फर्म के अनुसार यह एक किफायती कीमत पर व्यापक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करता है। इसके लिए यूजर को पॉलिसी खरीदने के लिए केवल नाम, आयु, जेंडरऔर ईमेल आईडी जैसे दस्तावेज देने होते हैं।