क्या आप मुंहासों से परेशान हैं, तो आपके लिए है ये आर्टिकल
क्या आप मुंहासों से परेशान हैं, तो आपके लिए है ये आर्टिकल
अक्सर गर्मियों में मुंहासे काफी ज्यादा परेशान करते हैं. इसके पीछे कुछ खास कारण होते हैं. जैसे कि गर्मी में पसीना, गंदगी और धूल-मिट्टी रोमछिद्रों को बंद कर देती हैं. इसके अलावा, शारीरिक गर्मी बढ़ने से भी मुंहासे ज्यादा आने लगते हैं. अगर आप भी मुंहासों से परेशान हैं, तो आपको खास स्किन केयर रुटीन अपनाना चाहिए. आइए मुंहासे दूर करने वाला स्किन केयर रुटीन जानते हैं. ऑयली स्किन वाले लोगों को मुंहासों की दिक्कत ज्यादा होती है. जिससे बचने के लिए आपको क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए. आप दिन में ज्यादा से ज्यादा तीन बार क्लींजर का उपयोग कर सकते हैं. पसीना रोककर मुंहासे दूर किए जा सकते हैं. इसके लिए आप कुछ-कुछ देर में चेहरे पर थर्मल वॉटर मिस्ट लगा सकते हैं. थर्मल वॉटर मिस्ट को लगाने से पसीना बहुत कम हो जाता है और उसे गंदगी के साथ जमने से रोक सकते हैं. पिंपल्स से छुटकारा पाने का सबसे बेहतरीन उपाय है कि आप रोमछिद्रों को टाइट कर लीजिए. इसके लिए आप चेहरे पर बर्फ की मसाज कर सकते हैं. आप एक कॉटन कपड़े में बर्फ का टुकड़ा लें और उसे कुछ देर चेहरे पर लगाएं. ध्यान रखें कि ज्यादा देर एक ही जगह बर्फ ना रखा रहने दें.