पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के पटना में सात सहित राज्य में मिले 13 संक्रमित
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 13 नये संक्रमित पाये गये हैं. पटना में शुक्रवार को छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके साथ राज्य में संक्रमितो की संख्यां सर्वाधिक सात हो गई है. इसके अलावा बेगूसराय जिले में एक, मुंगेर और पूर्णिया जिले में दो- दो और नालंदा जिले में एक नया संक्रमित पाया गया है. संक्रमण को लेकर राज्य में इस दौरान एक लाख 79 हजार 869 सैंपलों की जांच की गयी है.