प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह राज्यों के साथ कोरोना महामारी को लेकर की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार के दिन छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की जिनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा और केरल के मुख्यमंत्री शामिल थे। आपको बता दें कि यह बैठक सुबह के 11 बजे शुरू हुई थी।
पीएम मोदी ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि केंद्र ने राज्यों को कोरोना संकट से निपटने के लिए 23 हजार करोड़ रुपये का फंड दिया है और इस पैकेज से हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में आसानी होगी और साथ ही उन्होनें ग्रामीण इलाकों पर ज्यादा फोकस करने की बात कही।