बीते 39 दिन से राजू श्रीवास्तव को नहीं आया होश
मशूहर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते एक महीने से ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती हैं। पिछले महीने दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही राजू दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। हालांकि, वह अब भी बेहोश ही हैं। उन्हें अब तक होश नहीं आया हैरिपोर्ट्स के मुताबिक राजू करीब डेढ़ महीने से बेहोश हैं। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया है। ऐसे में यह डॉक्टरों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया हैराजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, ब्रेन को छोड़कर राजू श्रीवास्तव के सारे अंग काम कर रहे हैं। ब्रेन में दिक्कत की वजह से राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आ रहा है। राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, ब्रेन को छोड़कर राजू श्रीवास्तव के सारे अंग काम कर रहे हैं। ब्रेन में दिक्कत की वजह से राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आ रहा है। कई दिनों से अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने सभी से अपील की है कि लोग अफवाह पर ध्यान ना दें और अपनी प्रार्थनाएं जारी रखें।एक इंटरव्यू में दीपू ने बताया कि राजू की रिकवरी धीमी है लेकिन वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। दीपू ने यह भी बताया कि वह स्थिर हैं और फिलहाल वेंटिलेटर पर ही हैं। हालांकि, राजू अभी भी बेहोश हैं।अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव की सलामती के लिए उनके फैंस लगातार प्रार्थनाएं कर रहे हैं। कॉमेडियन बीते 36 दिनों से बेहोश हैं। ऐसे में सभी उनके जल्द ही होश में आने की दुआ कर रहे हैं। इसी बीच अब राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने उनकी हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि कॉमेडियन की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।