एक महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंचकर फिर गिरा सोना

एक महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंचकर फिर गिरा सोना

 पिछले कारोबारी सत्र में एक महीने का सबसे ऊंचा स्तर छूने के बाद सोना सोमवार यानी 30 अगस्त, 2021 को हल्की गिरावट के साथ खुला. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में बहुत नरमी नहीं आई है. घरेलू बाजार में सोना आज सुबह 0.17% की गिरावट के साथ 47,459 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. वहीं, चांदी भी गिरावट के साथ 64,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी. शुक्रवार को गोल्ड में 400 रुपये की तेजी दर्ज हुई थी.अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.40 पर MCX पर गोल्ड में 0.12 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1816.51 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी 0.01 फीसदी के नुकसान के साथ 24.08 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,720 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,950 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,670 और 24 कैरेट सोना 47,670 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,120 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,820 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,090 और 24 कैरेट 49,190 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.