पटना साहिब में धूम-धाम से मनाया जायेगा 400वाँ प्रकाशपर्व

पटना साहिब में   धूम-धाम से मनाया जायेगा  400वाँ प्रकाशपर्व

सिक्ख धर्म के नवे गुरु गुरुतेग बहादुर का 400वाँ प्रकाशपर्व,एवम दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 355वे प्रकाशपर्व तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में धूम-धाम से मनाया जायेगा।बिहार सरकार एवम गुरुद्वारा प्रवन्धक कमिटी की देख-रेख में यह प्रकाशपर्व मनाया जयेगा।गौरतलब है कि दोनों गुरुओं का एक साथ प्रकाशपर्व मनाने के पहले आज नई और पुरानी कमिटी सदस्यों का आपसी झगड़ा खत्म हो गया है।इस मौके पर प्रवन्धक कमिटी के प्रधान अवतार सिंह हीत ने बताया कि पुराने कमिटी के सदस्य महासचिव महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लन ने आज अपनी स्वेच्छा से चाभी कार्यालय का देकर हंगामा खत्म कर दिया।वही महासचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि दोनों गुरुओं का एकसाथ प्रकाशपर्व मनाने का फैसला प्रवन्धक कमिटी ने लिया है।बिहार सरकार की मदद से यह अनोखा प्रकाश पर्व होगा कि नवे गुरु का 400वाँ और अंतिम गुरु का 355वाँ प्रकाश पर्व का आयोजन होगा।