देश की संम्पति को बेचना ही आज राष्ट्र भक्ति है- तेजस्वी प्रसाद यादव
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद श्री कृष्ण कुमार सिंह अपने हजारों समर्थकों के साथ जनता दल यू से त्याग पत्र दे कर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर विश्वास करते हूए राष्ट्रीय जनता दल में नेता प्रतिपक्ष के द्वारा इन्हें सदस्यता ग्रहण कराते हुए उन्होंने कहा कि सभी साथियों का हम दिल से स्वागत और अभिनंदन करते है। आप सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों के साथ पार्टी के नीति एवं सिद्धांतो को मजबूती प्रदान करने के लिए गाँव व किसानों के बीच जाए और लोगो के सुख और दुःख में शामिल हो।मिलन समारोह की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने की जबकि संचालन प्रवक्ता चितरंजन गगन ने की।इस अवसर पर पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधान पार्षद श्री कृष्ण कुमार सिंह, विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, श्री भोला यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 तनवीर हसन, श्री महेश्वर सिंह, पूर्व सांसद श्री रामा सिंह, विधायक भाई विरेन्द, डाॅ0 सुनील कुमार सिंह, श्रीमती अनिता देवी, श्रीमती संगीता देवी, श्री भरत बिन्द, श्री छोटे लाल राय, श्री विनय यादव, प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, प्रशांत मंडल, प्रदेश महासचिव डाॅ0 प्रेम कुमार गुप्ता, फैयाज आलम कमाल, मदन शर्मा, भाई अरूण, डाॅ0 कुमार राहुल सिंह, संजय यादव, प्रमोद राम, निर्भय अम्बेदकर, कार्यालय सचिव श्री चन्देश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य नेतागण शमील थे।