जल्द होगा 20 से 30 साल पुराने मामलों का निपटारा, Patna HC प्रशासन ने जारी किया निर्देश
पटना हाईकोर्ट प्रशासनने नोटिस जारी किया है कि पटना हाईकोर्ट में 20 से 30 साल पुराने केस का जल्द निपटारा किया जाएगा. इसके लिए हाईकोर्ट प्रशासन ने संबंधित अधिवक्ताओं से फिजिकल सुनवाई के लिए सहमती मांगी हैं. नेशनल ज्यूडिशियल डाटा ग्रिड की वेबसाइट के मुताबिक पटना हाईकोर्ट के समक्ष 30 साल से पुराने 2411 सिविल मामले लंबित हैं. इसके अलावा उच्च न्यायालय के समक्ष 4663 ऐसे क्रिमिनल और सिविल मामले हैं जो 20-30 साल पुराने हैं. ऐसे में पुराने मामलों के निष्पादन हेतु हाईकोर्ट ये बड़ी पहल उठाई है. हाईकोर्ट प्रशासन ने 20 से 30 साल पुराने मामलों की सुनवाई हेतु पक्षकार वकीलों से सहमती मांगी है. ऐसे में अगर वो फिजिकल सुनवाई हेतु सहमत हैं, तो वो अपनी सहमती oldcases.phc-bih@gov.in वेबसाइट पर 17 सितंबर से पहले दे सकते हैं. सहमती मिलने के बाद हाईकोर्ट प्रशासन स्थितियों को देखते हुए इन मामलों को अलग-अलग पीठ को सूचीबद्ध करेगा.