EOU की कार्यवाही में निजी हॉस्पिटल के निदेशक सहित एक और कि हुई गिरफ्तारी !Aankhen News24
आये दिन कोरोना के इस महामारी में आम जनता कभी कालाबाजारी का तो कभी सरकार के लचर व्यवस्था के हत्थे चढ़ जाता है, ऐसे में जब इस आपदा में कालाबाजारी का बाजार गर्म हो रहा हो तो आर्थिक अपराध इकाई शांत कैसे बैठ सकता है, कल देर शाम राजधानी में EOU के टीम ने एक निजी अस्पताल में रेमडीसीवीर इंजेक्शन के कालाबाजारी कर रहे डायरेक्टर और उसके साथ ही उसके साले को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल ,मामला राजधानी के एसपी वर्मा रोड से जुड़ा है जहाँ रेनबो हॉस्पिटल के निदेशक और एक जूनियर डॉक्टर को दो वायल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। EOU को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां से रेमडीसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है जो एक इंजेक्शन 50 हजार रुपये में यहां से बेंचा जा रहा है, मामले की जाँच के बाद EOU द्वारा टीम गठित कर देर शाम हॉस्पिटल में छापेमारी की गई जहां से हॉस्पिटल के निदेशक सहित एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो निदेशक का संबधी बताया जा रहा है ये दोनों ही मिलकर रेमडीसीवीर के एक इंजेक्शन को 50 हजार रुपये तक बेंचते थे, स्थिति ऐसी है कि ये रेमडीसीवीर इंजेक्शन एक मरीज को 6 आयल की आवश्यकता होती है ऐसे में अगर एक इंजेक्शन अगर 50 हजार रुपये में कोई खरीदता है तो उसे पूरा कोर्स के लिए अच्छी कीमत चुकानी पड़ेगी, ऐसे में इस कालाबाजारी में EOU के टीम को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है और राजधानी पटना में टीम की चौथी बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। Welcome to Aankhen News 24 Channel. #AankhenNews24