सोनिया-राहुल नहीं ले रहे बीमार सदानंद की सुध, उपेक्षा से आहत बेटे ने कहा- नीतीश कुमार का जीवन भर रहूंगा ऋणी
बिहार कांग्रेस के कद्दावर नेता व विधानसभा स्पीकर रहे कहलगांव के पूर्व विधायक सदानंद सिंह की तबीयत नासाज है. लिवर सिरोसिस से पीड़ित कांग्रेस नेता अभी गंभीर हालत में हैं. वहीं इस संकट की घड़ी में उनके पुत्र ने कांग्रेस से नाराजगी जताई और कइ गंभीर आरोप लगाये हैं.सदानंद सिंह की सेहत स्थिर है लेकिन अभी भी हालत गंभीर ही बतायी जा रही है. वे लिवर सिरोसिस से पीड़ित हैं और अब भी कोमा में हैं. पटना स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज जारी है. उनकी बीमारी को लेकर राजनीतिक घटनाक्रम भी मंगलवार को तेज रहा. सदानंद सिंह के बेटे ने कहा कि पिताजी की तबीयत बिगड़ी तो इसकी जानकारी हमने प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों को सबसे पहले दी. दिल्ली ले जाने की बात हुई तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी इसकी सूचना भिजवायी. दिल्ली पहुंचने पर राहुल गांधी के पीए को भी बताया गया कि सदानंद जी की तबियत बहुत अधिक बिगड़ गयी है. लेकिन उनके तरफ से कोइ सुध नहीं लिया गया.शुभानंद ने बताया कि हम बिहार में विपक्ष में हैं. लेकिन उसके बाद भी हमारे लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह आगे आए वो मैं जीवन में नहीं भूल सकता. मैं उनका सदैव ऋणी हो चुका हूं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार का शुक्रिया करते हुए कहा कि उनके पिताजी के बारे में जानने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका हालचाल लिया और दिल्ली में उचित इलाज की व्यवस्था करने के साथ-साथ पटना तक एयरलिफ्ट भी कराया. यहां भी मुख्यमंत्री आवास से पल-पल उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है.ईं मुकेश ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी बहुत मदद कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस के आला नेताओं ने जानने के बाद भी कुछ नहीं किया. इधर सदानंद सिंह से मिलकर कहलगांव लौट रहे उनके चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने बताया कि उनकी स्थिति में आज कुछ सुधार दिखा. इस सुधार में लगातार बढ़ोतरी होने पर ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.