कोरोना के कारण सूफी महोत्सव का आयोजन फिर निरस्त, बीबी कमाल की मजार सिर्फ चादरपोशी होगी

कोरोना के कारण सूफी महोत्सव का आयोजन फिर निरस्त, बीबी कमाल की मजार सिर्फ चादरपोशी होगी

जहानाबाद. काको बीबीपुर स्थित भारत की पहली महिला सूफी संत हजरत बीबी कमाल की मजार पर हर वर्ष आयोजित होने वाला सूफी महोत्सव एक बार फिर से वैश्विक बीमारी कोरोना की भेंट चढ़ गया है. वर्ष 2011 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस महोत्सव की शुरुआत करने के बाद 2019 तक लगातार इसका आयोजन किया जाता था. परंतु वर्ष 2020 में कोरोना को लेकर  महोत्सव पर रोक लगा दी गयी थी,  जो इस वर्ष भी जारी है. इस महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन और दरगाह कमिटी द्वारा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में एक बैठक कर सांकेतिक रूप से महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है. दरगाह कमिटी के सदस्यों ने बताया की कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने को लेकर सूफी महोत्सव के मौके पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. इस अवसर पर सिर्फ कमिटी द्वारा 16 सितंबर और जिला प्रशासन द्वारा 17 सितंबर को मजार पर चादरपोशी की जाएगी.