एक और धन कुबेर DSP पंकज रावत के ठिकानों पर छापेमारी, अब तक 40 अफसरों पर हो चुका एक्शन
बालू माफियाओं से सांठगांठ कर अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई लगातार जारी है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम बालू कांड में पहले से ही निलंबित किए गए आरा के पूर्व डीएसपी पंकज रावत के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, पंकज रावत के पटना के श्रीकृष्णापुरी के अलावा दानापुर के नासरीगंज और नालंदा के हिलसा स्थित उनके पैतृक आवास पर छापेमारी आर्थिक अपराध इकाई की टीम कर रही है. छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं.आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पंकज रावत के खिलाफ शुक्रवार को आर्थिक अपराध इकाई के थाने में ही आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर केस दर्ज किया था. न्यायालय से सर्च वारंट मिलने के बाद आज छापेमारी चल रही है. आर्थिक अपराध इकाई के सूत्रों की मानें तो डीएसपी पंकज रावत के यहां आय से अधिक 70 फीसदी संपत्ति मिली है. निलंबन के बाद पंकज रावत के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी चल रही है.