सुपौल: ग्रामीणों ने चोरी करते हुए शख्स को पकड़ा रंगेहाथ, फिर पीट-पीटकर मार डाला

सुपौल: ग्रामीणों ने चोरी करते हुए शख्स को पकड़ा रंगेहाथ, फिर पीट-पीटकर मार डाला

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में ग्रामीणों ने एक चोर को पीट-पीट कर मार डाला। घटना मंगलवार रात की है। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के गाढ़ा वार्ड 16 निवासी मनीष कुमार (23) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मनीष को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मजुरवा वार्ड 4 में मंगलवार की रात कुछ ग्रामीणों ने चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था। ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई की और अधमरा कर सड़क किनारे फेंक दिया। बुधवार सुबह जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और मरणासन्न स्थिति में घायल मनीष को अनुमंडलीय अस्पताल ले आई। वहां कुछ ही देर बाद इलाज के क्रम में मनीष की मौत हो गई। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि फिलहाल किसी ने घटना को लेकर आवेदन नहीं दिया है।