दरभंगा में बनेगा चार किलोमीटर लंबा नया तटबंध, लोगों को तीन नदियों के पानी से मिलेगी राहत, सीएम ने दिए ये निर्देश

दरभंगा में बनेगा चार किलोमीटर लंबा नया तटबंध, लोगों को तीन नदियों के पानी से मिलेगी राहत, सीएम ने दिए ये निर्देश

कमला और बगमती नदी के बीच चार किलोमीटर लंबा नया तटबंध बनेगा। इसके बनने से कमला और बागमती के साथ-साथ कोसी नदी के पानी से होने वाली बाढ़ से राहत मिलेगी। दरभंगा के कुशेश्वरस्थान के पास इसका निर्माण होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस तटबंध के बन जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी साल में छह महीने इस इलाके में पानी रहता है। तटबंध बन जाने से तीन नदियों के पानी से बचाव हो सकेगा। मालूम हो कि कमला के बाएं तटबंध और बागमती के दाएं तटबंध के बीच में चार किलोमीटर का गैप है। कोसी का पानी भी इस गैप में आ जाता है। चार किमी तटबंध बन जाने से इन तीनों नदियों के पानी से बचाव होगा।