विपक्ष भारतीय वैक्सीन पर लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर रही : सुशील मोदी
राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'कांग्रेस और वामपंथी दल कोरोना पर भी वोट बैंक की राजनीति कर रहे है। कांग्रेस और राजद ने कोरोना महामारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार कर अपना गैर जिम्मेदाराना रवैया जाहिर किया। महामारी से मिल कर लड़ने की बजाय विपक्ष ने भारतीय वैक्सीन पर लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर रही।'
उन्होनें आगे यह भी कहा, 'संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगायी है।' राहुल गांधी पर उन्होनें तंज कसते हुए कहा, 'केरल सरकार ने बकरीद के मौके पर लाकडाउन में तीन दिनों की छूट देकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है। केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने इस पर चुप्पी क्यों सांध ली। केरल के उन इलाकों में भी छूट दी गई, जहां संक्रमण दर 15 फीसदी तक है। यदि सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा नहीं होता तो केरल की वामपंथी सरकार एक समुदाय को खुश करने के लिए और छूट दे सकती थी।'
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई मुद्दा न मिलने पर मनगढंत कहानियां बना रही है। हंगामा करना और झूठ बोल-बोल कर लोगों को भड़काना, कांग्रेस की पूरी राजनीति इसी के इर्द-गिर्द चल रही है।' उन्होनें यह भी कहा, 'केंद्र सरकार पर फोन टेपिंग और जासूसी करवाने का आरोप लगा रही कांग्रेस यह भूल चुकी है उनका खुद का इतिहास इस तरह की साजिश रचने, जासूसी करने और सरकार गिराने की दर्जनों कहानियों से भरा हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक के कार्यकाल इस तरह की घटनाओं से भरे पड़े हैं।'