बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 41 हजार से अधिक मामले सामने आये
देश में कोरोना के मामले में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इन दो दिनों 40 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मामले दर्ज हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 41 हजार से अधिक मामले सामने आये है और 507 लोगों की जान जा चुकी है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 3,12,57,720 मामले आ चुके है और 4,09,394 केस सामने आये है। रिकवरी के बाद कुल आंकड़ा 3,04,29,339 हो गया है। वहीं, कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4,18,987 हो गई है।