गीता ज्ञान के जरिये तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी को दिया संदेश ! लोगों ने किये मजेदार कमेंट्स

गीता ज्ञान के जरिये तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी को दिया संदेश ! लोगों ने किये मजेदार कमेंट्स

पार्टी के वरीय नेताओं से जारी विवाद के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव  ने ट्विटर पर महाभारत के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की है. तेजप्रताप ने इसके लिए उस प्रसंग का उल्लेख किया है जिसमें कृष्ण द्वारा अर्जुन को युद्ध के मैदान में संदेश दिया जा रहा है. तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक दो ट्वीट (Tejpratap Yadav Tweet) कर अपने अर्जुन को ज्ञान दिया है .तेजप्रताप द्वारा किये गए ट्वीट को हाल के दिनों में पार्टी में हुए आपसी तकरार से जोड़कर देखा जा रहा है. तेजप्रताप ने सबसे पहले ट्वीट करते हुए कृष्ण के अर्जुन को संदेश देता हुआ तस्वीर जारी करते हुए लिखा कि “फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरूष ही अपने जीवन को सफल बनाता है।” तेजप्रताप ने इसके बाद श्रीकृष्ण के ही संदेश को बताते हुए दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि ” हे अर्जुन, मन अशांत है और इसे नियंत्रित करना कठिन है लेकिन अभ्यास से इसे नियंत्रित किया जा सकता है।”