जेेल से छूटे युवक को दोस्तों ने ही घर से बुलाकर मारी गोली, मौके पर हुई मौत

जेेल से छूटे युवक को दोस्तों ने ही घर से बुलाकर मारी गोली, मौके पर हुई मौत

राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधियों द्वारा एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के महावीर घाट का है, जहां अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए एनएमसीएच  में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटन देवी गड़हा पर मोहल्ला निवासी दीपक कुमार उर्फ पगलवा के रूप में की गई है, जो अपराधी बताया जाता है. बताया जाता है कि दीपक उर्फ पगलवा को उसके कुछ दोस्त ही महावीर घाट स्थित एक चाय की दुकान पर बुलाये थे. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.  दीपक उर्फ पगलवा महावीर घाट स्थित चाय की दुकान पर चाय पी रहा था, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. हत्या की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.