पटना: बालू माफिया से सांठगांठ का आरोपी DSP निकला करोड़पति, 3 ठिकानों पर छापेमारी में खुलासा
बालू के अवैध उत्खनन और बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोपी बिहार पुलिस (Bihar Police) के डीएसपी पंकज कुमार रावत भी करोड़पति निकले हैं. बालू माफियाओं से सांठगांठ कर जबरदस्त अवैध कमाई करने वाले पंकज रावत ने पटना (Patna) से ले कर हरियाणा तक कई प्रॉपर्टी खरीदे हैं. उन्होंने अपनी काली कमाई से रियल स्टेट (Real Estate) से लेकर बीमा पॉलिसी तक में भी खूब निवेश किया. शनिवार को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने पंकज रावत के तीन ठिकानों पर छापेमारी की जिससे इन बातों का खुलासा हुआ.आर्थिक अपराध इकाई के सूत्रों के अनुसार पंकज रावत ने पटना के दीघा बगीचा इलाके में जमीन का प्लॉट, एस.के पुरी थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णापुरी में एक अपार्टमेंट में फ्लैट, दानापुर की शताब्दी मॉल में दो दुकानें और दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक फ्लैट ले रखा है. इसके अलावा डीएसपी ने बीमा कंपनियां एलआईसी और बजाज एलियांज में भी निवेश किया है. डीएसपी के प्रॉपर्टी के डाक्यूमेंट जांच टीम के हाथ लगे हैं. साथ ही डीएसपी द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति और दूसरे निवेश अपनी पत्नी और परिवार के दूसरे सदस्यों के नाम पर रखा है. हर सरकारी कर्मचारी को बिहार सरकार को हर साल प्रॉपर्टी डिक्लेरेशन देना होता है लेकिन डीएसपी पंकज रावत ने इससे जुड़ी बहुत सारी जानकारियां नहीं दी हैं. उन्होंने कई तथ्यों को छिपा कर रखा.