जमुई में नक्सलियों का आतंक! मुखबिरी का आरोप लगाकर की बेरहमी से हत्या

जमुई में नक्सलियों का आतंक! मुखबिरी का आरोप लगाकर की बेरहमी से हत्या

बिहार-झारखंड सीमा पर चकाई थाना क्षेत्र के टोला पहाड़ गांव में बुधवार की रात 25 से 30 की संख्या में आए हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोल दिया और दो ग्रामीणों को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद नक्सलियों ने कुछ देर ले जाने के बाद दोनों की गोली मारकर और फिर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान चोपाय हेंब्रम और अर्जुन हेंब्रम के रूप में की गई है. दोनों पिता और पुत्र बताए जा रहे हैं. वहीं, नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोडा है, जिसमें हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए दोनों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने की बात कही है.