15,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं 8GB रैम वाले 128GB वाले ये शानदार स्मार्टफोन
बदलते वक्त के साथ भारत में ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ी है। दरअसल अब स्मार्टफोन केवल कॉलिंग और इंटरनेट तक ही सीमित नहीं है। मौजूदा वक्त स्मार्टफोन से बैकिंग, गेमिंग समेत हर तरह के काम किये जा रहे हैं। इसके लिए फोन में ढ़ेर सारे ऐप्स की जरूरत होती है। ऐसे में स्मार्टफोन में ज्यादा रैम की जरूरत होती है। इसलिए आज हम आपके लिए 8GB रैम और 128GB वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आये हैं, जिन्हें Amazon और Flipkart की Diwali Sale में 15,000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा।Oppo A53s 5G स्मार्टफोन में 6.52 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है। इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही हैंडसेट में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 13MP का मेन कैमरा, दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और तीसरा 2MP मैक्रो लेंस है। जबकि इसके फ्रंट पैनल में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो Oppo A53s स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन ColorOS 11.1 बेस्ड एंड्राइड 11 पर काम करता है।