कागज पर हो गई हजारों क्विंटल धान की कुटाई !
बिहार में राइस मिलों द्वारा किए गए घोटाले का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामला गोपालगंज जिले से जुड़ा है जहां कागजों पर ही कई हजार क्विंटल धान की कुटाई कर दी गई और कुटाई के बाद कागजों पर ही एसएएफसी को सीएमआर सौंप दिया गया. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने सहकारिता मंत्री से लेकर सीएम से जांच की मांग की है. हालांकि अभी तक इस मामले में जांच शुरू नहीं हो पाई है.मामला विजयीपुर प्रखण्ड के पगरा बाजार का है. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता पंकज सिंह राणा के मुताबिक विजयीपुर के पगरा में मां दुर्गा राइस मिल और मां भवानी राइस मिल है. मां दुर्गा राइस मिल के द्वारा 24 हजार क्विंटल धान पैक्सों के नाम पर कुटाई की गई और कागजों पर ही इस धान का 60 परसेंट चावल बताकर एसएफसी को सीएमआर सौंप दिया गया, वहीं पगरा बाजार के ही मां भवानी राइस मिल के द्वारा विभिन्न पैक्सों से 20 हजार क्विंटल धान कागजों पर ही लेने का आरोप है. इसके बदले में उनके द्वारा धान की कुटाई कर सीएमआर एसएफसी को सौंपा गया है.