फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से हालात खराब हो गए हैं। उत्तराखंड में वर्षा जनित हादसों में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 19 घायल और कई लोग अभी भी लापता बताए जाते हैं। वहीं केरल में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 42 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई अन्य अभी भी लापता हैं। मौसम विभाग की मानें तो देश के विभिन्न हिस्सों में 25 अक्टूबर तक बारिश का दौर बना रहेगा। विभाग का कहना है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर बन रहा है जिससे भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका बन रही है...मौसम विभाग ने एक बार फिर अत्याधिक भारी बारिश का अनुमान जताते हुए केरल के आठ जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो केरल के पतनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वयनाड और कन्नूर में मूसलाधार बारिश हो सकती है। यही नहीं विभाग ने कोल्लम, अलप्पुझा, तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और कासरगोड जिलों में भारी वर्षा की आशंका जताते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया।