गोपाल मंडल को लेकर सीएम नीतीश कुमार इतने नरम क्यों ?
बिहार में अक्सर अपने बयान व करतूत की वजह से विवादों में रहने वाले JDU विधायक गोपाल मंडल को लेकर सीएम नीतीश कुमार इतने नरम क्यों रहते हैं? राजधानी एक्सप्रेस में जदयू विधायक की शर्मनाक हरकत के बारे में पूछे जाने पर सीएम नीतीश कुमार बिना रिएक्शन देकर निकल जाते हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि गोपाल मंडल विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे हों बल्कि विवादों से तो इनका चोली दामन का साथ है. इन सबके बावजूद सवाल यह है कि आखिर सीएम नीतीश कुमार विधायक के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लेते हैं? यही सवाल अब बिहार की राजनीति में एक मुद्दा बनकर सामने आ रहा है. दरअसल, गोपाल मंडल के राजधानी एक्सप्रेस में आपत्ति जनक अवस्था में घूमते दिखे जाने के बाद सोशल मीडिया में मजाक बनाया जा रहा है. मीडिया में उनकी सफाई पर मीम्स बनाए जा रहे हैं. एक तरह से कहे तो गोपाल मंडल के कारण JDU की किरकिरी हो रही है, लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वो एक्शन के सवाल पर नो रिएक्शन करते हैं.गौरतलब है कि गोपाल मंडल के इस पूरे प्रकरण पर सीएम नरम हैं तो वहीं इस मामले में सहयोगी दलों का रूख गरम है. एक तरफ सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, तो JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम मामले की जानकारी ले रहे हैं. दूसरी तरफ खुद JDU की सहयोगी बीजेपी कहती है कि गोपाल मंडल मेंटल केस हैं और गोपाल मंडल जैसे विधायकों को तुरंत विधायकी से हटा देना चाहिए.अब जब JDU के सहयोगी ही आरोप लगा रहे तो भला विरोधी कैसे चुप रहें.