ABVP ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में दिया धरना
ABVP ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में दिया धरना
डोमिसाइल नीति लागू करने व शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज भागलपुर के मनाली चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया, कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल में 15 बार से भी अधिक शिक्षक नियमावली में बदलाव किया गया है, और अब बाहरी को मौका देना बिल्कुल गलत है, यह चाचा भतीजा मिलकर गुंडाराज चला रहे हैं और अपने गुर्गों से शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करवाते हैं, जो कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा, शिक्षकों के सम्मान में ABVP हमेशा खड़ी है और हम सभी डोमिसाइल नीति जल्द लागू करने की मांग करते हैं।