ट्रोल्स पर फूटा अंजलि अरोड़ा का गुस्सा, वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
ट्रोल्स पर फूटा अंजलि अरोड़ा का गुस्सा, वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा बीते काफी समय से एक वायरल एमएमएस की वजह से चर्चा में हैं। दावा किया गया कि वायरल एमएमएस अंजलि अरोड़ा का है, जिसके बाद से ही वह लगातार ट्रोल हो रही हैं। अंजलि अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियो की वजह से भी ट्रोल होती हैं। लोग उन्हें खोरी-खोटी सुनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। लेकिन अब अंजलि अरोड़ा ने तमाम ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।अंजलि अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती का एक वीडियो शेयर किया है, जो 'द कपिल शर्मा' के शो का है। इस वीडियो में अभिनेत्री कहती दिख रही हैं, 'दुश्मनों को यही खल रहा है कि तूफानों में भी हमारा दीया क्यों जल रहा है।' यह वीडियो उस एपिसोड का है जब कपिल शर्मा के शो में भोजपुरी कलाकार रवि किशन, रानी चटर्जी और आम्रपाली दुबे एक साथ नजर आए थे और सभी लोगों ने धमाल मचा दिया था। बीते दिनों अंजलि अरोड़ा पायल रोहतगी और संग्राम सिंह के रिसेप्शन में पहुंची थीं। यहां पर अंजलि ब्लैक और ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे में दिखीं। पैपराजी के सामने अंजलि ने पोज भी दिए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने उन्हें फेक एमएमएस को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'एमएमएस लीक होने के बाद ये फिर से आ गई', तो दूसरे ने लिखा, 'पार्ट 2 कब आ रहा है'। इसके अलावा कई यूजर ने अंजलि को लेकर भद्दे कमेंट्स किए थे।बता दें कि एमएमएस वायरल होने के बाद अंजलि अरोड़ा ने दावा किया था कि उसमें वह नहीं हैं। लेकिन अंजलि ने ये साफ कर दिया था कि उस वीडियो में वह नहीं हैं। अंजलि ने कहा था कि ऐसा उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है और उनके परिवार ने साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराई है।