शिल्पा शेट्टी संग मंदिर पहुंचे राज कुंद्रा
बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्न वीडियो केस में कुछ समय पहले जेल से रिहा हुए हैं। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने खुद को मीडिया की नजरों से दूर रखा था। हालांकि जल्द ही वह पैपराजी के सामने दिखने लगीं लेकिन राज पब्लिकली नजर नहीं आए थे। जेल से छूटने के बाद अब वह पहली बार दिखे हैं। उनके साथ शिल्पा शेट्टी भी दिखीं। दोनों धर्मशाला में एक मंदिर में पूजा करने पहुंचे। शिल्पा अपने परिवार के साथ इस वक्त हिमाचल प्रदेश में हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। एक तस्वीर में शिल्पा शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर की सीढ़ियों की ओर इशारा कर रही हैं। एक वीडियो में उन्होंने मंदिर के बाहर का नजारा दिखाया है। शिल्पा ने राज के साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं की है लेकिन उनके फैन्स ने दोनों की साथ की तस्वीरें लीक कर दी हैं।सोशल मीडिया पर उनकी कई फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी हाथ पकड़े चल रहे हैं। एक फोटो में शिल्पा और राज मंदिर के पुजारियों के साथ खड़े हैं। इस दौरान शिल्पा ने पीले रंग का सलवार सूट पहना है। वहीं राज ने पीला कुर्ता और सफेद पैजामा पहना है।